सुकोरो मनाबे, क्लॉस हेसलमन, और जॉर्जियो परिसी को भौतिकी नोबेल पुरस्कार 2021 देने का ऐलान किया गया है. सुकोरो और क्लॉस को यह पुरस्कार धरती की जलवायु और ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित खोज के लिए और जॉर्जियो को भौतिक प्रणाली में विकार और उतार-चढ़ाव से संबंधित खोज के लिए दिया गया है.
नोबेल प्राइज़ के ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल से सुकोरो मनाबे, क्लॉस हेसलमन, और जॉर्जियो परिसी को भौतिकी क्षेत्र में 2021 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.
जॉर्जियो परिसी को यह पुरस्कार भौतिक प्रणाली में विकार और उतार-चढ़ाव से संबंधित खोज के लिए दिया गया है. सुकोरो मनाबे और क्लॉस हेसलमन को ग्लोबल वार्मिंग और धरती की जलवायु से संबंधित खोज के लिए नोबेल दिया गया है.
सुकोरो मनाबे
1931 में जापान के इहिम प्रांत में जन्मे सुकोरो मनाबे मौसम और जलवायु वैज्ञानिक है. इन्होंने मौसम परिवर्तन और जलवायु विविधताओं को समझने के लिए कंप्युटर के उपयोग पर जोर दिया.
क्लॉस हेसलमन
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में 1931 में जन्मे क्लॉस हेसलमन समुद्र विज्ञानी और जलवायु मॉडलर है. ये जलवायु परिवर्तनशीलता के हेसलमन मॉडेल को विकसित करने के लिए जाने जाते है.
जॉर्जियो परिसी
इटली मूल की जॉर्जियो परिसी का जन्म 1948 में हुआ. ये एक सिद्धांतिक भौतिक विज्ञानी हैं. इन्होंने क्वांटम फील्ड थ्योरी, स्टैटस्टिकल मैकैनिक्स और कॉम्प्लेक्स सिस्टम पर शोध किया है.
नोबेल 2020
पिछले साल 2020 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार रोजर पेनरोज, रेनहर्ड गेंजेल, और एन्ड्रिया घेज को मिला था. रोजर को यह पुरस्कार ब्लैक होल से सबंधित खोज के लिए तथा रेनहर्ड और एन्ड्रिया को आकाशगंगा के केंद्र में सुपरमैसिव कम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए दिया गया था. पुरस्कार की राशि में से आधा पेनरोज को और बचे आधे मे से आधा-आधा रेनहर्ड गेंजेल और एन्ड्रिया घोज को मिला.