आगरा के जगदीशपुरा में हिरासत में हुए एक युवक की मौत की जांच कर रही कासगंज पुलिस भी ऐसे ही मामले में फंसती दिख रही है. दो दिन पहले कोतवाली थाने में हिरासत के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पोलिस कह रही है कि युवक ने थाने के शौचालय में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता कह रहे हैं कि पुलिस वालों ने उसकी हत्या की है. पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल एक इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है.
मरने वाला नौजवान अल्ताफ सिर्फ 22 साल का था. दूसरे सम्प्रदाय की एक लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने मीडिया को बताया कि अपने जैकेट के हुड की डोरी से अल्ताफ ने खुद को फांसी लगा लिया.
जब मौत की सूचना परिजनों को मिली तो वो थाने पहुंचे लेकिन इन्हीं परिजनों ने आरोप लगाया कि वहां से उन्हें भगा दिया गया. परिजनों को अल्ताफ के खुदकुशी की सूचना मंगलवार शाम को मिली जबकि अल्ताफ को सोमवार को ही उठा लिया गया था.