ट्रस्ट न्यूज। एडिटोरियल डेस्क
पटना के कदमकुआं बुद्धमूर्ति के पास स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में फाइलेरिया का इलाज केरल की चिकित्सा पद्धति से होगा। बिल गेट्स फाउंडेशन, केरल के अस्पताल और पटना आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल के साथ इस संबंध में करार किया गया है। फाइलेरिया का इलाज केरल की एक शोध कंपनी के चिकित्सक करेंगे। कंपनी को इलाज के लिए बिल गेट्स फाउंडेशन की ओर से राशि प्रदान की जाएगी। फाइलेरिया का इलाज होने से आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सकों को भी अनुभव मिलेगा। यही नहीं राज्य के फाइलेरिया पीड़ितों को इसका फायदा मिलेगा। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस दुबे ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।