कोरोना अपडेट: 24 घंटों में संक्रमण के 11,451 मामले और 266 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,451 ने मामले सामने आए और 266 लोगों की मौत हुई है. वहीं 13,204 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,366,987 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले 142,826 है, जो 262 दिनों में सबसे कम है.

देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है. भारत के पहले स्वदेशी वैक्सीन, कॉवेक्सीन को WHO से मंजूरी मिलने के बाद इस से और सहायता मिलेगी. देश मे अबतक वैक्सीन के 108.5 करोड़ डोज़ दिए जा चुके हैं. हालांकि भारत मे अब भी कोरोना के मामले आना बंद नहीं हुए हैं.

त्योहारों के सीजन में जहां एक्सपर्टस का मानना था कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तूफानी बढ़त होगी. वहीं अबतक देश के चार राज्यों के केवल 18 जिले ही ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर 10 प्रतिशत इस इस से ज्यादा संक्रमण दर खतरनाक मानी जाती है. Who के अनुसार अगर संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है तो शक्ति बरतनी चाहिए.

कुल संक्रमित मामले – 3,43,66,994
कुल मौत – 4,61,057
कुल सक्रिय मामले – 1,42,826

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *