सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
भले ही सरकार लाख दावे कर ले कि हम कोरोना को लेकर सुरक्षा अपना रहे हैं, सतर्कता बढ़ा दी गई है मगर कोरोना के नए अवतार ओमिक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है. इसकी पुष्टि खुद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है. ये दोनों ही मामले कर्नाटक में पाए गए हैं.
आपको बात दें, अब तक कोरोना के इस नए अवतार ओमिक्रोन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी. बताया जा रहा है कि भारत में पाए गए ये दोनों मरीज विदेशी हैं. 66 वर्षीय शख्स की दक्षिण अफ्रीका का ट्रैवल हिस्ट्री है. दूसरा, हेल्थ केयर वर्कर है और जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दो में एक शख्स को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं. ये 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरु आए थे. उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है.
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश में बीते एक महीने से कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. आंकड़ों के अनुसार आज भारत में एक्टिव केस की संख्या 99,753 है. रिकवरी रेट 98.35% है. बीते 24 घंटों में देश में 9,765 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 477 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है, जबकि 8,548 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है.
ओमिक्रॉन के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए बीते दिनों दिल्ली में केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय मीटिंग की थी और सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया था. ओमिक्रॉन वैरिएंट से लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद ही केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के फैसले को ताल दिया था.