देश भर में कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. देश भर से हजारों की तादाद में संक्रमण की खबरें आ रही है. ऐसे में एक बार फिर से देश पर कोरोना और लॉकडाउन का संकट गहराने लगा है.
इंडियन इंस्टियूट आँफ साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी आते-आते देश भर में ओमिक्रोन अपने पीक पर होगा. इंस्टिट्यूट के बैंगलोर सेंटर की तरफ से जारी इस स्टडी के मुताबिक जनवरी के अंतिम दिनों में देश भर में हर रोज लगभग लाखो मामले आने शुरू हो जाएंगे.

बिहार में यही पीक जनवरी महीने में 20 के बाद आने की संभावना है. इस स्टडी की मानें तो 20 जनवरी के बाद हर रोज 35 हजार से ज्यादा मामले आने शुरू हो जाएंगे.

स्टडी में देश के सभी राज्यों से डाटा को जुटाया गया है. इस स्टडी रिपोर्ट में सभी राज्यों में जनवरी से मार्च महीने तक के सक्रमण दर की जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक अमूमन सभी राज्यों में फरवरी आते-आते ओमिक्रोन अपने चरम पर होगा.
ज्ञात रहे कि देश भर में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाए गए हैं जिसमें बिहार भी शामिल है.
कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में भारत में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है. जो बुधवार की तुलना में 56.5 प्रतिशत अधिक है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,665 नए मामले तो वहीं मुंबई में 15,166 नए मामले सामने आए है. देश भर में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 797 मामले महाराष्ट्र सामने आए है.