भारत में दिखने लगा है ओमिक्रोन का असर!

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद सख्ती व गंभीरता देखी जा सकती है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 603 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 415 लोगों की मौत हो गई. लेकिन ओमिक्रोन वेरिएंट ने भी तलहका मचा रखा है. ओमिक्रोन से संक्रमित भले ही अभी सिर्फ बैंगलुरु में मिले हों, लेकिन संदिग्ध संक्रमित देश के कई हिस्सों में हैं. संदिग्द मरीजों के आधार पर राजस्थान की राजधानी जयपुर ओमिक्रोन का हॉट स्पॉट बन सकता है. देश के कई राज्यों में ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 974 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 530 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 126 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 63 हजार 706 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज़ दी जा चुकी हैं.

अब तक मिले डेटा के मुताबिक, कर्नाटक में 10 ऐसे लोग लापता है, जो ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं. कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश में भी 30 ऐसे लोगों की तलाश है, जिनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने का खतरा है. आपको बात दें साउथ अफ्रीका में पहला केस मिलने के बाद से एक हफ्ते के अंदर ही भारत, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस समेत दुनिया के 30 से अधिक देशों में ओमिक्रोन के केस मिल चुके हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारत सरकार ने लोगों के लिए सलाह जारी की है. शुक्रवार को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में टीकाकरण के आंकड़ों और डेल्टा वेरिएंट के दौरान लोगों में पैदा हुई इम्यूनिटी को देखते हुए ये माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन के गंभीर होने की आशंका कम है. मगर यह स्पष्ट नहीं है कि ये वेरिएंट किस पैमाने पर फैलेगा और इसकी गंभीरता क्या होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *