बीते गुरुवार को LAC के पास बूम ला और यांगत्से के सीमा दर्रे के बीच चीन के सैनिको ने एक बार फिर भारत की भूमि पर घुसने की कोशिश की. हालांकि भारतीय सेना ने चीनी सैनिको की योजना पर पानी फेर दिया और उनके कई सैनिको को हिरासत में ले लिया.
सूत्रों के अनुसार चीनी सैनिको ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में घुसपैठ कर भारतीय सीमा पर बने खाली बंकरो को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की. परंतु भारत की तरफ कोई भी नुकसान न होने की पुष्टि भारतीय सैनिको ने किया.
चीन के लगभग 200 सैनिक भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे. जिसे भारतीय सेना ने मात दिया और उनमें से कुछ सैनिको को बंदी बना लिया. जब बंदी बनाने की खबर सामने आई तो, स्थानीय सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत होने के बाद मामले का समाधान निकाल कर उसे सुलझा दिया गया और चीनी सैनिको को रिहा कर दिया गया.
सवाल अब यह उठता है कि चीनी सरकार बार-बार भारत के साथ मुठभेड़ क्यों करती है. ये कई सालों से चला आ रहा मामला अब तक शांत नही हुआ है. चीन को विस्तारवादी देश माना जाता है।