पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद के बयान के बाद फायरब्रांड सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि इस्लाम का क्रिकेट से भला क्या लेना-देना! उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ये बेचारा मंत्री पागल है.
बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत है और सब पाकियों को खुल कर जश्न मानना चाहिए.
इसी बेवकूफाना बयां के जवाब में ओवैसी ने रशीद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को शर्म नहीं आती. खुद अपना मुल्क चीन के हाथों गिरवी रखते हैं, मोटरसाइकिल के टायर तक बना नहीं सकते, मलेरिया का ठीक भी नहीं बना सकते और इस्लाम की बात करते हैं.
वो बरसे कि चीन 20 लाख मुसलामानों को गुलाम बना कर जबरन सूअर खिला रहा है और पाकिस्तानी सियासतदां अपने मुल्क को चीन के हवाले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत बहुत आगे है और बेहतर होगा कि पाकिस्तानी हमसे पंगा ना लें.