पद्म सम्मान 2021: पीवी सिंधू को पद्म भूषण और हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को पद्म श्री

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार 8 अक्टूबर 2021 को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया. इनकी तीन श्रेणियां होती हैं पदम भूषण, पदम विभूषण और पदम श्री.

हस्तियां जैसे- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, निर्माता करन जोहर, निर्देशक एकता कपूर भी इन पद्म पुरस्कार की सूचियों में शामिल है. 2019 में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. उन्हें मरनोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसे उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने प्राप्त किया.

राष्ट्रपति ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पद्म भूषण से सम्मानित किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से टीम का नेतृत्व कर पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया उन्हें भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

निर्माता-गायक सुरेश वडकर और अदनान हिंदुस्तानी, शास्त्रीय प्रतिपादक पंडित छन्नूलाल मिश्रा, आईसीएमआर के प्रमुख रमन गंगाखेदकर, एयर मार्शल डॉ, पद्मा बंदोपाध्याय को भी सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान, और इन्जीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा व खेल जैसे विषयो या गतिविधियों के क्षेत्रों के लिए दिए जाते हैं.

इस वर्ष 119 पद्म पुरस्कार राष्ट्रपति कोविंद द्वारा प्रदान किए गए हैं. जिनमे 7 पद्म, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री से सम्मानित किए गए हैं
इन पुरस्कार पाने वालों मे 29 महिलाएं, 16 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता और 1ट्रांसजेंडर विजेता शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *