क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर नाम पैंडोरा पेपर्स में आया है. जिसमें दावा किया गया है कि सचिन ने संपत्ति छिपाने के लिए कानून तोड़ा है.
सचिन तेंदुलकर समेत भारत के 6 और पाकिस्तान के 7 राजनेताओं के नाम इसमें शामिल है. सचिन के वकील ने उनके द्वारा विदेश में किए गए निवेश को वैध बताया है.
आईसीआईजे ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि सचिन समेत रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी, हीरा कारोबारी एवं भारत सरकार के द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए नीरव मोदी की बहन, भारतीय उद्यमी किरण मजूमदार शॉ के पति ने कर चुकाने से बचने के लिए नियमों को तोड़ा है.
इनके अलावे मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कई अन्य भारतीयों के नाम भी इसमें शामिल है.
पनामा पेपर्स के बाद एक बार फिर संपत्ति छिपाने के मामले में पैंडोरा पेपर्स से चौकाने वाले खुलासे हुए है. वर्तमान एवं पूर्व नेताओं समेत कई मशहूर हस्तियों के विदेश में संपत्ति छुपाने का खुलासा हुआ है.
91 देशों के नेताओं समेत मशहूर हस्तियों के नाम हैं शामिल. भारत में सचिन तेंदुलकर के नाम पर सबसे अधिक आश्चर्य हो रहा है.
पनामा पेपर्स में भी सचिन का नाम था. सचिन, उनकी पत्नी और उनके पिता के नाम से BVI फर्म चल रहे थे. जो पनामा पेपर्स लीक के बाद बंद हो गया था.