अचार संहिता उल्लघंन मामले में पप्पू यादव आज पेशी के लिए कटिहार पहुँचे

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप) सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश होने कटिहार पहुँच गए हैं. मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज मामले में आज न्यायालय सुनवाई करेगा. काले लिबास में पप्पू यादव अपने समर्थकों और वकील संग कटिहार पहुँच चुके हैं.

इससे पहले पप्पू यादव को इसी मामले के तहत जमानत मिली हुई थी. मामला साल 2009 के लोकसभा चुनाव का है. उस दौरान सीओसी (code of conduct) उल्लंघन हुआ था. आचार संहिता उल्लंघन के बाद केस दर्ज हुआ था.

क्या है  पूरा  मामला

2019 में पप्पू यादव को इस मामले में कोर्ट से जमानत दी गई थी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने बताया था कि साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब इनकी मां चुनाव लड़ रही थीं, तब कटिहार के कोढा थाना में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में यह मामला पटना कोर्ट में चला गया था.

कोर्ट के फैसले का सम्मान

जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि फिलहाल न्यायाधीश महोदय ने जमानत दे दी है.  समय पर पेशी होने के लिए कहा गया है. कोर्ट के फैसले का अनुपालन किया जाएगा. इसी सिलसिले में आज राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव आज कटिहार पहुँचे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *