राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधनमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में मानवाधिकार को लेकर पक्षपाती सोच रखने वालों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मानवधिकार का दुरुपयोग तब होता है जब उसे राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है.
मोदी ने आगे ये भी कहा कि “कुछ लोग मानवाधिकार के नाम पर देश की छवि को खराब करने का प्रयास करते हैं. हमें इसको लेकर सावधान रहना होगा. दरअसल, राजनीतिक लाभ-हानि से मानवाधिकारों को देखने वालों के कारण लोकतंत्र और ऐसे अधिकारों पर चोट पहुंचती है”.
पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुछ लोगों को कुछ विशेष घटनाओं में ही मानवाधिकार दिखता है जबकि वो दूसरी घटनाओं पर चुप रहते हैं.
मोदी का ये बयान तब आया है जब देश भर में लखीमपुर खीरी की घटना के कारण भाजपा सरकार की आलोचना हो रही है. ज्ञात रहे कि इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी. मुख्य आरोपी केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस हिरासत में है.
योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की थी.