बीते रविवार को पटना के दानापुर के सुल्तानगंज इलाके में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब यहाँ एक घर में बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए.
मामले की जांच के लिए एसएसपी दानापुर सैयद इमरान मसूद ने घटनास्थल का दौरा किया.

पुलिस की जानकारी के अनुसार अभी तक इस बात की सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि बम कहाँ रखा गया था. चार लोगों के गंभीर से घायल होने की सूचना है. धमाके के कारण बगल की दो बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के अपार्टमेंट की खिड़कियां टूट गई. दानापुर सेना छावनी के एक ठेकेदार मोहम्मद शफीक और मोहम्मद ओन के घर हुए इस धमाके में उनके घर की दीवारें गिर गई.
घायलों में शफीक के बेटे शाहिद अब्दुल्ला, पत्नी आएशा खातून, मां सबद्रिना और जायदा खातून शामिल है.