बिहार में सबसे ज्यादा कार खरीदता है पटना, पटना के बाद यह जिला है टॉप पर

ट्रस्ट न्यूज। एडिटोरियल डेस्क
बिहार में इस साल एक जनवरी से अब तक 13 हजार 698 कारें खरीदी गईं। इनमें सबसे अधिक राजधानी पटना के बाद मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जिलें में खरीदी गईं। वहीं, एक जनवरी से नौ मार्च तक दस से कम कार की जहां खरीद हुई है, उन जिलों में जहानाबाद, शिवहर और शेखपुरा हैं। हालांकि, प्रति व्यक्ति आय के मामले में पटना के बाद क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर बेगूसराय और मुंगेर हैं लेकिन, कार के शौकीन लोगों के मामले में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर तो तीसरे पर पूर्णिया जिला है। पटना में सबसे अधिक 5515 कार का निबंधन इस अवधि में हुआ। वहीं, मुजफ्फरपुर में 1556 और पूर्णिया में 842 निबंधन हुए। गया में 774, भागलपुर में 453, दरभंगा में 424, मोतिहारी में 419 और बेगूसराय में 413 कारों का निबंधन हुआ है। मुंगेर में इस अवधि में मात्र 46 कार की खरीद हुई। राज्य की प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो वर्ष 2022-23 के बिहार आर्थिक सर्वेक्षण में यह 54383 रुपये है। पटना की 1,15,239 रुपये, बेगूसराय की 45,497 रुपए और मुंगेर की 42793 रुपए है। शिवहर की प्रति व्यक्ति आय 18692, अररिया की 19527 व सीतामढ़ी की 20631 रुपए है। सबसे में शिवहर में तीन कारों की खरीद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *