मंत्री के आवास से असिस्‍टेंट इंजीनियरों को पटना पुलिस ने खदेड़ा

सहायक अभियंताओं (असिस्‍टेंट इंजीनियर) को योजना एवं विकास विभाग में चयन होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की शिकायत लेकर मंत्री के आवास पर सोमवार को मिलने गए पर वहाँ उनको पुलिस का रोष झेलना पड़ा. असिस्‍टेंट इंजीनियरों का आरोप है कि मंत्री ने मिलने के लिए बुलाया था लेकिन जब तक मंंत्री से मिलने जाते वहां अभ्‍यर्थियों को पुलिस ने गंदी गालियां दीं तथा लाठीचार्ज भी कर दिया. एक महिला अभ्‍यर्थी का मोबाइल भी तोड़ दिया गया. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने एक अभ्‍यर्थी को हिरासत में लिया है.

अन्‍य विभागों में हो गई नियुक्ति

असिस्‍टेंट इंजीनियरों का कहना था कि सहायक अभियंताओं की बहाली के लिए बिहार लोकसेवा आयोग ने विज्ञापन (BPSC AE 02/17) निकाला था. उसमें अंतिम परिणाम 14 जुलाई 2021 को जारी हुआ फिर छह महीने के इंतजार के बाद विभाग का बंटवारा कर हमें 31 दिसंबर 2021 को योजना एवं विकास विभाग दिया गया. अन्‍य विभागों में चयनित अभ्‍यर्थियों की बहाली भी चुकी है ले‍किन योजना एवं विकास विभाग अब तक कन्‍‍फ्यूजन की स्थि‍ति बनाए हुए है.

मंत्री से जवाब मांगने गए तो मिली लाठ‍ियां 

अभ्यर्थियों का कहना है कि मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आश्‍वासन दिया था कि चार दिनों में हमारी ज्‍वाइनिंग हो जाएगी लेकिन 10 दिन हो गए पर अभी तक हमलोगों की ज्‍वाइनिंग नहीं हुई. इसी को लेकर चयन‍ित अभ्‍यर्थी आज मंत्री से मिलने आए थे. उनके कार्यालय से चार लोगों को आने का बुलावा भी भेजा गया. इसी दौरान पुलिस आई और सभी को गालियां देने लगी. वीडियो बनाने पर महिला अभ्‍यर्थी का मोबाइल छीन लिया. कुछ युवकों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा भी गया है. एक को सचिवालय थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मंत्री से जवाब की जगह लाठ‍ियां मिली हैं.  सचिवालय थानेदार सीपी गुप्‍ता के अनुसार पुलिस ने एक अभ्‍य‍र्थी को निरोधात्‍मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. उससे बांड भरवा कर छोड़ा जाएगा. वैसे वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *