पेंटागन रिपोर्ट : भारत के बड़े क्षेत्र पर निशाना साध रहा है चीन

चीन और भारत के लंबे समय से होते आ रहे बहस पर चीन ने और बढ़ावा कर दिया है. अब वह LAC के बड़े क्षेत्र पर दावा करने की कोशिश कर रहा है. भारत के ज्यादा से ज़्यादा क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा जमाने की चीन की कोशिश जारी है.

पेंटागन की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन नई दिल्ली औरअमेरिका के गहरे होते हुए संबंध को रोकने का नाकाम प्रयास कर रहा है.

PRC ( पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) का दावा है कि वह सीमा पर तनाव को रोकने के लिए भारत का संबंध अमेरिका के साथ बेहतर करने का प्रयास करता है. PRC के रक्षा विभाग ने बुधवार को यूएस कांग्रेस को यह बताया.

पेंटागन नियमित तौर पर यूएस कांग्रेस को भारत- चीन के सैन्य झड़प के बारे में खबर करते रहती है जो कि पूर्वी लदाख में होती रहती है. डिपार्टमेंट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ बदतमीज़ और आक्रामक बर्ताव करता है और खास तौर पर भारत के साथ. पेंटागन ने बताया कि तनाव को कम करने के लिए हो रहे इतने सारे राजनयिक और सैन्य संवादों के बावजूद चीन “वृद्धिशील और तीव्र” गतिविधि लेना बंद नहीं कर रहा, जो कि वह LAC पर अपने दावे मजबूत करने के लिए कर रहा है.

पेंटागन ने यह भी बताया कि 2020 में चीन ने 100 घरों का गाँव, चीनी-तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच एक विवादित क्षेत्र में बनवाया था. कई और बुनियादी ढांचों के विकास भारत-चीन में आतंक व अड़चन के कारण बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *