पटना| बिहार के लोगों को होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए अब आपको 350 रुपये ज्यादा देना होगा।
पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस सिलेंडर के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से वेतनभोगी तबका खास परेशान है। बड़ी बात ये है कि होली के मौके पर लोगों के घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी से लोगों में खास परेशानी और निराशा है।
इससे लोगों पर अब पहले से ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा। होली से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर को लेकर हुए इस निर्णय ने महंगाई की आग भड़का दी है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।
राजधानी पटना में पहले लोगों को 14.5 किलो के घरेलू रसोई गैस के लिए 1151 रुपये देने होते थे। मगर इसके लिए अब लोगों को 1201 रुपये देने होंगे।
एलपीजी सिलेंडर के खपत की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल रसोई में होता है। सरकारी तेल कंपनियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में एलपीजी की 90 फीसदी खपत रसोई में हुई, जबकि 8 फीसदी इंडस्ट्रियल यूज रहा।
इसके अलावा वाहनों में भी 2 फीसदी एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ लाभार्थियों को सालभर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मुहैया कराती है।