ओमिक्रोन के दहशत में लोग, भारत में केस बढ़कर हुई 32

शुक्रवार को महाराष्ट्र से ओमिक्रोन के सात नए केस सामने निकाल कर आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है. नए मामलों में 7 मरीज महाराष्ट्र के हैं, जबकि 2 मरीज गुजरात में भी मिले हैं. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों में महाराष्ट्र की एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी है. बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई में पुलिस ने बड़ी सभाओं पर दो दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17, राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक हैं. महाराष्ट्र से आए इन 7 नए केस में से तीन मुंबई और चार पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से हैं.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन सात नए संक्रमितों में से चार पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं. वहीं एक मरीज को सिंगल डोज लगी है, एक अन्य को वैक्सीन नहीं लगी है, जबकि साढ़े तीन साल की बच्ची वैक्सीनेशन के लिए एलीजिबल नहीं थी.वहीं गुजरात के जामनगर में शुक्रवार को ओमिक्रॉन संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. यह दोनों उस एनआरआई व्यक्ति के क्लोज कांटैक्ट्स हैं, जो इस राज्य का पहला ओमिक्रॉन केस था. पिछले हफ्ते जिम्बॉवे से लौटा 72 वर्षीय एनआरआई ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था.

भारत में अब तक ओमिक्रोन की स्थिति

आपको बात दें, देश में सबसे पहले दो दिसंबर को कर्नाटक में दो मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी. इसके बाद नौ दिसंबर तक पांच राज्यों में इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गई. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 7 नए मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है. इनमे से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17, राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक हैं.

पिछले 24 घाटों के कोविड आंकड़ें

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *