देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को जागरूक होना चाहिए

यूपी की जनता ने इस फासिस्ट सरकार को सत्ता से हटाने का मंसूबा बना चुकी है. तमाम मीडिया रिपोर्ट को देखने पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस बार भाजपा का जाना तय है. लोगों में इस सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. वहाँ की जनता जनउपयोगी कार्यों योजनाओं की खामियों पर खुल कर अपना विरोध दर्ज करा रही है.

हक़ीक़त में देखा जाए तो योगी शासन के दौरान कोई भी विकास नजर नहीं आता है. इस सरकार द्वारा धर्म, जाति और सम्प्रदाय के नाम पर लोगों को दिग्भर्मित करना और तमाम ऐसे हथगंडे अपनाना ताकि आमजनों की इच्छाओं/समस्याओं को दरकिनार किया जा सके. पूरे शासन के दौरान  पुलिसिया दमन और उत्पीड़न अपने चरमसीमा पर है.

आज जब चुनाव नजदीक आ गया है, छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किया गया और होस्टल से बाहर निकलने पर मजबूर किया गया. इतना तेवर EVM मशीन की वजह से है. सरकारी संस्थाओं को जनता की आवाज को दबाने और दमन करने का औजार बनाया गया है.जो कोई भी व्यक्ति योगी/मोदी सरकार के नाकामियों के विरुद्ध बोलने का साहस किया उस व्यक्ति को राज्य सरकार की पुलिस गिरफ्तार कर लेती है.

उसके अलावे मोब लिंचिंग, साम्प्रदायिक हिंसा होना आम बात है. केवल योगी/मोदी की भक्ति करके आप सुरक्षित रह सकते हैं. जनता की आवाज को दबाने के लिए पुलिसिया दमन यूपी और बिहार के लिए सामान्य सी बात हो गई है.राज्य की सरकार सीधे पुलिसकर्मियों को आगे कर देती है.

एक तरह से कहा जाए तो लोकतंत्र की आड़ लेकर राजशाही जैसी शासन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जहाँ नेता अपने आपको राजा से कम नही आंक रहे हैं. इधर कुछ दिनों/महीनों से यह देखा जा रहा है कि आमलोग,छात्र, नौजवान अपने अधिकारों और देश में उत्पन्न समस्याओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इस फासिस्ट सरकार के गलत नीतियों और कार्य योजनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस देश मे अराजकता,धार्मिकता, महंगाई,बेरोजगारी, भुखमरी चरम सीमा पर हो वहाँ का प्रधानमंत्री फैशनेबल कपड़ा पहन कर विचरण कर रहा है.

निजीकरण और कार्पोरेटपरस्त नितियों की वजह से देश मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है.यह सरकार हर हाल में पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने का काम कर रही है.हमारे पास(जनता) कोई दूसरा विकल्प मौजूद नही है.हर हाल में इन्हें सत्ता से बाहर करना ही होगा.जब तक ये सत्ता में रहेंगे लोकतांत्रिक व्यवस्था, मूल्यों और अधिकारों को बर्बाद करने का काम करेंगे और जनता मूकदर्शक बनी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *