डिजिटल माध्यम से लेन-देन के लिए लोकप्रिय कंपनी फोनपे ने ऑनलाइन मोबाईल रिचार्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. वालमार्ट के स्वामित्व वाली ये कंपनी 50 रुपए से अधिक के रिचार्ज पर 1 रुपए और 100 से अधिक के रिचार्ज पर 2 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेगी.
हालांकि कंपनी का कहना है कि अभी इसे एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है और अभी उन्हीं उपभोक्ताओं को ये शुल्क देना होगा जिनका अकाउंट एक्सपेरिमेंटल ग्रुप के अंदर आता है.
अगर ये प्रयोग सफल रहा तो सभी उपभोक्ताओं को प्रोसेसिंग फी देनी होगी.
कंपनी ने अपनी सफाई में कहा है कि प्रोसेसिंग शुल्क लेने वाली वो इकलौती कंपनी नहीं है.