कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पटना हाई कोर्ट में फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू हो गयी है. हालांकि, सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई भी की जाएगी. पटना हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को पहले से सख्त कर दिया गया है.
कुछ महीनों पूर्व से हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 में प्रवेश करने के बाद गेट के पास लगे स्कैनर से गाड़ियों की जांच तो हो ही जाती है. अब वकीलों समेत अन्य आगंतुकों को सुरक्षा की दृष्टि से बनाये गए विशेष कमरे से होकर कोर्ट रूम की ओर प्रवेश मिल सकेगा.

इस कमरे में बैगेज स्कैनर और मेटल डिटेक्टर भी लगा हुआ है. अन्य मुख्य द्वार पर भी मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. चुकी बहुत दिनों के बाद हाई कोर्ट में फिर से सोमवार से फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई है इसलिए सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट दिखे. कोविड के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा था.