बीते रविवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिये है. हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों की बात सुन कर गुस्सा हो गए. उन्होंने बताया कि जब वो किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गए तो 5 मिनट में ही उनकी लङाई हो गई.
वो (नरेन्द्र मोदी) बहुत घमंड में थे, जब मैंने कहा कि हमारे 500 लोग मारे गए तो उन्होंने कहा तुम तो कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो तो उसने कहा मेरे लिए मरे है? मैंने कहा आपके लिए ही मरे थे… जो आप यहाँ राजा बने हुए हो उसकी वजह से… खैर मेरा झगङा हो गया फिर उन्होंने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो…
– सत्यपाल मलिक
जब मैं अमित शाह से मिला तो उसने कहा सत्यपाल इसकी अकल मार रखी है लोगों ने.. तुम बेफिक्र रहो, मिलते रहो..
– सत्यपाल मलिक
ज्ञात रहे कि सत्यपाल मलिक इस से पहले भी किसानों के पक्ष में बोलते रहे हैं. उन्होंने समय-समय पर बीजेपी की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाने का काम किया है. सत्यपाल किसानों की बाकी मांगों के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने पहुँचे थे.