प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैन्डल को हैक कर संक्षिप्त रूप से छेड़छाड़ किया गया.
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री के ट्विटर हैन्डल से बिटकॉइन से संबंधित पोस्ट किया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस अवधि में हुए ट्वीट को नजरअंदाज करने को कहा है.
हैकर ने लिखा कि “भारत ने बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से स्वीकृति दे दी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीदा है जिसे भारतीय नागरिकों के बीच बाँटा जाएगा. जल्दी करें”
हालांकि अब साफ है कि ये जानकारी गलत ही नहीं बल्कि भ्रामक भी है. भारत ने बिटकॉइन से संबंधित इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया है.

सोशल मीडिया पर लोग इस खबर के बाद देश में साइबर सुरक्षा पर चिंता जाहीर कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जब खुद का ट्विटर हैन्डल नहीं बचा पाए तो ये देश के आम नागरिक के लिए चिंता का विषय तो बनता ही है.
आपको बात दें कि इस से पहले भी कई बड़ी हस्तियों के इंटरनेट से जुड़े खातों के साथ छेड़छाड़ कर के बिटकॉइन से संबंधित भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा है कि ये मामला ट्विटर कार्यालय तक पहुंचाया गया जिसके बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है.
हैकिंग के दौरान किये गए ट्वीट्स को डिलीट कर लिया गया है और अब प्रधानमंत्री का ट्वीटर हैन्डल सामान्य रूप से सक्रिय हो गया है.