पंजाब के फिरोजपुर मे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली रद्द हो गई है. मीडिया रेपोर्ट्स मे इसके अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. पहले तो खबरें आईं कि खराब मौसम के कारण रैली रद्द हुई है. लेकिन कुछ समय बीतने के पश्चात ही जे. पी. नड्डा ने ट्वीट करके बताया कि पीएम के काफिले को एक ओवरब्रिज पर प्रदर्शनकारी किसानों ने घेर रखा था. जिसके कारण प्रधानमंत्री को लगभग 20 मिनट इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा.
अब इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा “प्रिय नड्डा जी, रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं. यक़ीन न हो तो, देख लीजिए और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं, किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए. पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है.
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में एक विडिओ भी लगाया है जिसमें खाली पड़ी कुर्सियाँ दिख रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने जे. पी. नड्डा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री की रैली रद्द होने के कई कारण गिनाए है.