केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की अत्यंत जहरीली हवा को लेकर चेतावनी दी है. इस खराब हवा के कारण बच्चो, बुजुर्गों, गंभीर रोगियों और गर्भवती महिलाओं को लगभग अगले 48 घंटों तक घर के अंदर रखने की सलाह दी गई है.
बढ़ती हुई एयर क्वालिटी इंडेक्स नागरिकों के लिए हद से ज्यादा हानिकारक है. सीपीसीबी का यह निर्णय शुक्रवार को हुई एक समीक्षा बैठक के बाद लिया गया. सीपीसीबी ने यह भी परामर्श दिया है कि सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को निजी परिवहन का उपयोग 30% कम करना चाहिए.
बोर्ड की परामर्श के मुताबिक जिन लोगों को खांसने, नाक बहने या फिर सीने में दर्द या भारीपन की तकलीफ हो रही है उनको भी अपने घरों में ही आराम करनी चाहिए. दिल्ली में दिवाली से ही प्रदूषण में भारी वृद्धि हुई है. यहाँ 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स शाम 4 बजे तक 471 दर्ज किया गया था, जो कि अभी के मौसम में सबसे खराब है. गुरुवार के दिन एक्यूआई 411 था.
घर से ना निकलें
बोर्ड की चेतावनी है कि अगले 48 घंटों के लिए हवा की क्वालिटी गंभीर बनी रहेगी. आपातकालीन उपायों को अपनाना बहुत जरूरी है. राज्यों और स्थानीय निकायों को स्कूलों बंद करने, निजी कारों पर ‘ऑड-ईवन’ प्रतिबंध लगाने और कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाने जैसी आपातकालीन निर्णय लेने चाहिए.
पीएम 2.5 स्तर में भी काफी बढ़ोत्तरी हो रही है. सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली की हवा में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले पीएम 2.5 का स्तर मध्यरात्रि में करीब 300 का आंकड़ा पार कर गया था. शाम के 4 बजे यह 381 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. पीएम 2.5 का स्तर हवा के सुरक्षित होने के लिए 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए जिसका मतलब है कि अभी यह सुरक्षित सीमा से 6 गुना ज्यादा है. पीएम 2.5 में कण इतने छोटे होते हैं कि यह फेफड़ों के कैंसर और सांस से जुड़ी बेहद गंगीर बीमारियों को बुलावा दे सकता है.
इस बढ़ते प्रदूषण व एयर क्वालिटी इंडेक्स में गंभीरता कारण का बढ़ते वाहनों, पढाखों, फैक्ट्रियों व परालियों को बताया जा रहा है.
प्रदूषण में दिल्ली पहले नंबर पर
दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली प्रथम स्थान पर है. दूसरे, तीसरे और चौथे स्थानों पर क्रमश: तौर पर पाकिस्तान का लाहौर, बुल्गारिया का सोफिया और भारत का कोलकाता है.
आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली सबसे पहले स्थान पर था, यहां का AQI 556 था, और वहीं कोलकाता 177 AQI के साथ चौथे स्थान पर था. इसके अलावा मुंबई छठे स्थान पर दर्ज किया गया. यहां का AQI 169 रहा.
दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर
- दिल्ली, भारत (AQI: 556)
- लाहौर, पाकिस्तान (AQI: 354)
- सोफिया, बुल्गारिया (AQI: 178)
- कोलकाता, भारत (AQI: 177)
- जाग्रेब, क्रोएशिया (AQI: 173)
- मुंबई, भारत (AQI: 169)
- बेलग्रेड, सर्बिया (AQI: 165)
- चेंगदू, चीन (AQI: 165)
- स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (AQI: 164)
- क्राको, पोलैंड (AQI: 160)
दिल्ली की सभी प्रशासनिक एजेंसियों को सीपीसीबी द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि वे एक्शन लेने के साथ ही नियमित तरीके से निगरानी भी करें और रोज के निगरानी की हर रिपोर्ट को बोर्ड तक पहुंचाएँ.
संबंधित एजेंसियाँ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के मुताबिक इमरजेंसी उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने चाहिए.