बिना महिला पुलिस के दुल्हन के कमरे में शराब खोजने घुसी पुलिस

बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिश प्रशासन जितनी सख्त है उतनी ही लापरवाह भी. शराब की बोतलों को ढूंढते-ढूंढते होटल से लेकर शादी समारोह तक पुलिस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. ऐसे में मेहमानों का कमरा हो या कमरे में दुल्हन को सजाया जा रहा हो, पुलिस महिलाओं की निजता की परवाह किए बिना और महिला पुलिस की अनुपस्थिति में कमरे में धड़ल्ले से छापेमारी करती जा रही है.

सोमवार को पटना के कृष्णानगर इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में अचानक पुलिस पहुच गई और तलाशी लेने लगी. मेहमानों के कमरों की तलाशी तो हुई ही, दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया. कमरे मे महिलाएं तैयार हो रही थी. अचानक कमरे मे पुलिस को देख सभी असहज हो गईं. गौरबतल है कि जहाँ ज्यादातर कमरे मे महिलाएं थी और दुल्हन के कमरे की भी तलाशी ली गई वहीं इस तलाशी के दौरान एक भी महिला सिपाही नहीं दिखी. थानेदार जहांगीर आलम ने खुद सभी कमरे कि तलाशी ली. मेहमानों द्वारा जब उनसे इस तलाशी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पूछा कि बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. शराबबंदी के नाम पर निजता का उल्लंघन कर किसी के निजी जीवन में घुसना कौन सा कानून है ?

मीडियाकर्मियों के द्वारा नीतीश कुमार से पुलिस के इस रवैये पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. जो न्यूज आता है, उसी को देखते हैं और इसके बारे में जानकारी लेते हैं. आज जो न्यूज आया है, उसके बारे में हमारे कार्यालय के पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो उसके हिसाब से वह वहां जाकर कार्रवाई कर रही है. इसके लिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *