पोप फ्रांसिस और प्रधानमंत्री मोदी की पहली मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. मोदी ने आज वेटिकन सिटी में पहुंचकर कैथलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्म – गुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और बताया जा रहा है कि पोप से प्रधानमंत्री की यह मुलाकात ऑफिशियल शेड्यूल मे शामिल नहीं थी. इसके बावज़ूद मोदी ने मुलाकात के बाद पोप को भारत आने का भी न्यौता दिया.

यह मुलाकात कई मामलों में महत्वपूर्ण बताई गई है, दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, गरीबी और दुनिया को बहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई है. मिटिंग का समय 20 मिनट तय किया गया था लेकिन उन दोनों की मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली. इसके बाद प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति ईमैनुएल मैको समेत कुल 3 राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी साथ गए थें.

मोदी ने अपने विदेशी दौरे मे सबसे पहले राष्ट्रपति ईमैनुएल मैक्रो से मुलाकात कि दोनों के बीच ‘आकस’ (AUKUS) मामले में बातचीत हुई,
बताया जा रहा है कि मोदी यह कोशिश करेंगे कि AUKUS देशों के बीच कोई मतभेद न हो अगर ऐसा हुआ तो हिंद और प्रशांत महासागर इसका फायदा उठा सकता है. चीन राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और रुस के राष्ट्रपति पुतिन इस समिट में वर्चुअली शामिल होंगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *