रूस-यूक्रेन विवाद युद्ध तक पहुंच चुका है. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुतिन का कहना है कि अगर यूक्रेन पीछे नहीं हटता है तो जंग कि स्थिति और गहरा जाएगी. पुतिन ने यूक्रेनी सेना को जल्द से जल्द हथियार डाल देने को कहा है. पुतिन ने आगे कहा कि, ‘अगर कोई दूसरा देश बीच में आता है तो उसके खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई होगी.’
इधर यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर बम धमाके हुए हैं. इसके कारण कीव एयरपोर्ट को खाली कराया जा रहा है. रूस द्वारा कीव में मिसाइल अटैक करने कि भी जानकारी सामने या रही है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. रूसी हमले के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लगा दिया गया है. उधर यूक्रेन की तरफ से युद्ध रोकने की अपील की गई है. रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं. बॉर्डर पर दो लाख से ज्यादा रूसी सिपाही तैनात हैं.

पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि, “यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है.” उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. किसी भी तरह के खून-खराबे के लिए यूक्रेन का शासन जिम्मेदार होगा. पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया है हम यूक्रेन में स्थिति का विश्लेषण करेंगे.