तीन दिवसीय प्रवास पर आज पटना आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पटना में मंगलवार से ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत और सुरक्षा की तैयारियां शुरू हो गई थी. राष्ट्रपति विशेष रूप से बिहार विधानसभा भवन के शताब्‍दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.

राष्ट्रपति दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वो राजभवन जाएंगे और अगले दो दिनों तक पटना मे ही रुकेंगे. इस दौरान वो आज शाम 6 बजे उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से मुलाकात करेंगे. गुरुवार को राष्ट्रपति बिहार विधान सभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. शुक्रवार को वो पटना सिटी में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब मंदिर जाएंगे. राष्ट्रपति बुद्धा स्मृति पार्क और गांधी मैदान क्षेत्र स्थित खादी मॉल भी देखेंगे.

ज्ञात हो कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 2015 से 2017 तक बिहार के 26वें राज्यपाल के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके बाद इन्हें बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था.

कुछ महीनों पहले जब राष्ट्रपति अपने गृह जिले कानपुर में थे तब उनके एक बयान से हलचल मच गई थी. उन्होंने कहा था मुझे 5 लाख रुपये प्रति महीना तनख्वाह मिलती है जिसमें से पौने तीन लाख तक टैक्स चला जाता है. हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है.

राष्ट्रपति के इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद दिलाया कि राष्ट्रपति का पद तो टैक्स फ्री होता है.

फिलहाल राष्ट्रपति पटना आने वाले हैं और यहाँ प्रशासन उनके स्वागत की तैयारी में लग गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *