जुलाई में होंगे राष्ट्रपति चुनाव, कौन होंगे भारत के अगले राष्ट्रपति?

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म हो जायेगा. जिसके बाद नए राष्ट्रपति को चुना जाना है. बीजेपी और आरएसएस के भीतर राष्ट्रपति के प्रत्याशियों को लेकर खोज-बिन शुरू हो गई है. पाँच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद संभवतः मई-जून के महीने से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

दैनिक भास्कर ने लिखा है कि जिन चार लोगों के अगले राष्ट्रपति बनने की चर्चा है वो हैं यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केरल के राज्यपाल आरिफ़ मुहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू. मीडिया संस्थानों के साथ अब बीजेपी और आरएसएस में भी इस बात की चर्चा होने लगी है.

आइये जानते हैं किनके नाम की है चर्चा

आनंदी बेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकी है. वे प्रधानमंत्री की बेहद करीबी मानी जाती हैं. फिलहाल पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं. और ऐसी बातें जनता के बीच है कि भाजपा एक महिला को राष्ट्रपति बनाकर 2024 से पहले महिलाओं में भी एक बड़ा सियासी संदेश देना चाहती है. हालांकि पटेल की उम्र 80 से अधिक है इसलिए अटकलें लगाई जा रही है कि उनके नाम पर सहमति बनाना कठिन हो सकता है.

आनंदी बेन पटेल

आरिफ़ मुहम्मद खान केरल के राज्यपाल हैं. शाहबानो केस को लेकर आरिफ ने राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे. बीते दिनों तीन तलाकऔर सीएए जैसे मुद्दों पर आरिफ़ के विचार सरकार के समर्थन में होने की वजह से भाजपा उन्हें प्रगतिशील विचारधारा का मानती है.

आरिफ़ मुहम्मद खान

वेकैंया नायडू साल 2017 से देश के उपराष्ट्रपति हैं. नायडू आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. वे साल 2002 से 2004 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावे उन्होंने शहरी विकास, आवास, शहरी गरीबी उन्मूलन, सूचना प्रसारण तथा संसदीय कार्य जैसे महत्वपूर्ण महकमे की कमान भी संभाली है.

वेकैंया नायडू

थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल हैं. इनका नाम बीजेपी के बड़े दलित नेताओं में शुमार है. 1996 से 2009 तक वह शाजापुर लोकसभा सीट से जीतते रहे. 2012 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. 2014 में मोदी सरकार बनते ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. 2019 में उनका कद बढ़ाते हुए राज्यसभा में नेता सदन भी बना दिया गया था.

थावरचंद गहलोत
देश के अब तक के राष्ट्रपति
1 डॉ राजेन्द्र प्रसाद26 January 1950 – 13 May 1962
2डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 May 1962 – 13 May 1967
3डॉ जाकिर हुसैन13 May 1967 – 3 May 1969
वी. वी गिरी (कार्यवाहक राष्ट्रपति)3 May 1969 – 20 July 1969
मोहम्मद हिदायतुल्लाह (कार्यवाहक राष्ट्रपति)20 July 1969 to 24 August 1969
4वी. वी गिरी24 August 1969 – 24 August 1974
5फखरुद्दीन अली अहमद24 August 1974 – 11 February 1977
बासप्पा दनप्पा जत्ती (कार्यवाहक राष्ट्रपति)11 February 1977 – 25 July 1977
6नीलम संजीव रेड्डी25 July 1977 – 25 July 1982
7ज्ञानी जैल सिंह25 July 1982 – 25 July 1987
8रामास्वामी वेंकटरमण25 July 1987 – 25 July 1992
9शंकरदयाल शर्मा25 July 1992 – 25 July 1997
10के. आर. नारायणन25 July 1997 – 25 July 2002
11ऐ. पी. जे. अब्दुल क25 July 2002 – 25 July 2007
12प्रतिभा पाटिल25 July 2007 – 25 July 2012
13प्रणब मुखर्जी25 July – 25 July 2017
14राम नाथ कोविन्द25 July 2017 – पदस्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *