बिहार भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नीति आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार समेत सभी गरीब राज्यों का एक साथ अलग रिपोर्ट बनना चाहिए. सभी राज्यों को एक समान मानकर रिपोर्ट बनाने के लिए नीतीश कुमार ने नीति आयोग की आलोचना की.
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार के जिला अस्पतालों में प्रति लाख व्यक्तियों पर मात्र छह बेड है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा तो बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने इसे मानने से ही इंकार कर दिया था.
हेल्थ मिनिस्टर से सवाल हुआ तो अस्पताल अधीक्षक को फटकारा
मंगलवार की समीक्षा बैठक में मंत्री जी से दलालो पर कारवाई नहीं होने और दवाओं की किल्लत पर सवाल पूछा गया.
भास्कर में छपी खबर के मुताबिक जब मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक से दलालों पर करवाई नही होने की वजह पूछी तो वो अकबका गये.
बिहार में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. मंगलवार को नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल हॉस्पिटल मायागंज में समीक्षा बैठक कर रहे थे.
दैनिक अखबार भाष्कर ने स्वास्थ्य मंत्री से कई अहम सवाल पूछे जिसका संतोषजनक जवाब न देते हुए उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को फटकार दिया.
लखीमपुर खीरी मामले में प्रियंका गांधी ने गिरफ्तारी के बाद लिखा लम्बा खत
लखीमपुर में भाजपा मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के बेटे की गाड़ी से 4 किसानों समेत 8 लोगों के कुचले जाने का मामला मीडिया में छाया हुआ है. मृतकों के परिवार से मिलने का प्रयास कर रही प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया था.
मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद प्रियंका ने एक पत्र लिख कर अपनी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया. उन्होंने लिखा कि उन्हें बिना किसी नोटिस या वारेंट के गिरफ्तार किया गया और अपने वकील से भी नहीं मिलने दिया गया.
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक प्रियंका के पति रोबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी से मिलने लखनऊ पहुंचे जहां उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया.
एक नजर इन संक्षिप्त खबरों पर
- क्रूज ड्रग केस – मुंबई तट पर क्रूज ड्रग पार्टी मामले में आर्यन खान समेत अब तक 16 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
- आईपीएल अपडेट – 5 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेटों से हरा दिया. आज शाम के 7:30 बजे से बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच मैच तय है.