अमेरिकी विदेश उप सचिव वेंडी शर्मन ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत और अमेरिका का एक दिमाग और एक दृष्टिकोण है.
वेंडी शर्मन भारत में अपने तीन दिवसीय यात्रा पर आई हुई हैं. जहां उन्होंने विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात-चीत में बताया कि भारत की सुरक्षा चिंताएं अमेरिका के लिए अग्रिम और महत्वपूर्ण मुद्दा है. अमेरिका अफगानिस्तान की क्षमताओं से संबंधित ठोस कार्यक्रम की तैयारी भी कर रहा है.
अमेरिकी विदेश उप सचिव ने चीन से चुनौती की बात करते हुए कहा कि अफगानिस्तान सिर्फ बातें ना करें, उचित कार्य करे. कोई भी देश तालिबान को मान्यता देने के लिए जल्दबाजी मे नहीं है.
बिहार में बालू के अवैध कारोबार से खनन विभाग के अधिकारी संजय कुमार बन गए करोड़पति
आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को छापा मार कर खनन विभाग के अधिकारी संजय कुमार के ठिकाने से करोड़ों कि संपति का खुलासा किया है.
छापेमारी में संजय के खाते में 1.59 करोड़ रुपए और 66.65 लाख निवेश से संबंधित दस्तावेजों का पता चला है.
संजय कुमार के विरुद्ध ये कारवाई आय से अधिक संपति के मामले में हुई है. संजय कुमार पटना में एक लहंगा का शोरूम और नोएडा में दो फ्लैट के मालिक भी है.
बिहार में बालू के अवैध खनन का मामला नया नहीं है. सूबे की नीतीश सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद भी इसे रोकने में सक्षम नहीं हो पाई है.
बिहार में 2.2 लाख शिक्षण पद खाली – यूनेस्को रिपोर्ट
यूनेस्को की ‘स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया – नो टीचर, नो क्लास’ रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1.1 लाख ऐसे स्कूल है जो मात्र एक शिक्षक के भरोसे है.
पूरे देश में कुल 11.16 लाख शिक्षण पद खाली है. जिनमें से 69 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के पद है.
बिहार के सरकारी विद्यालयों में 2.2 लाख शिक्षण पद खाली है. जिनमें से 89 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से है.