पटना में जमीन अधिग्रहण के लिए लाठीचार्ज में एक की हो चुकी है मौत, 14 साल से मुकेश अंबानी बने हुए हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब – प्रेस रिव्यू

पटना में मेट्रो डिपो के लिए जमीन अधिग्रहण में पुलिस की लाठीचार्ज में एक की हो चुकी है मौत 

राज्य में मेट्रो परियोजना विवादों में छाया हुआ है. मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीते मंगलवार को मलाही पकड़ी में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज से राजेश ठाकुर नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. राजेश एक चाय दुकानदार थे. उसी रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सदर एसडीओ और डीएसपी से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है और कारवाई का आश्वासन दिया है. 

मामले में हुए पथराव के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. 

गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने करीब 76 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की स्वीकृति दे दी. जिसमें 50.59 एकड़ जमीन पटना के पहाड़ी में और 25.35 एकड़ जमीन रानीपुर में है. 

इन स्थानों पर भी जमीन अधिग्रहण का विरोध जारी है. 

फोर्ब्स 2021 – 14 साल से मुकेश अंबानी बने हुए हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति 

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 की घोषणा हो चुकी है. पिछले 14 वर्षों से इस लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम पहले नंबर पर है. 

रिलायंस इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश अंबानी इस बार भी देश के सबसे धनी व्यक्ति साबित हुए हैं. 2021 में मुकेश अंबानी की संपत्ति 4 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 92.7 अरब डॉलर पर पहुँच गई है. 2008 से ही मुकेश अंबानी पहले नंबर पर बने हुए है.  

दूसरे स्थान पर गौतम अडानी एवं तीसरे स्थान पर एचसीएल टेक्नॉलोजी के संस्थापक शिव नाडर है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति 74.8 अरब डॉलर और शिव नाडर की कुल संपत्ति 31 अरब डॉलर बताई गई है. 

लखीमपुर खीरी अपडेट : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब 

लखीमपुर में भाजपा मंत्री के बेटे की गाड़ी से हुई 8 मौत के बाद योगी सरकार पर कई आरोप लग रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई की. पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने यूपी सरकार से घटना की स्टैटस रिपोर्ट मांगी. राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी तक क्या-क्या हुआ है. 

सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद आशीष मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल वो पुलिस गिरफ्त से बाहर है. 

गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट की सुनवाई 27 को 

2013 में गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है. 27 को आएगा फैसला. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *