लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की श्रद्धांजली के लिए मंगलवार को अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काँग्रेस नेता प्रियंका गांधी और किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए.
संयुक्त किसान मोर्चे ने मंच से सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार से केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और निष्पक्ष जांच की मांग की.
ज्ञात रहे कि लखीमपुर खीरी में 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले के मुख्य आरोपी केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा अभी पुलिस हिरासत में है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू हुए. मीडिया में मंत्री पुत्र के नेपाल भागने की भी खबर आई थी लेकिन बीते शनिवार को आशीष मिश्रा पुलिस लाइन हाजिर हुआ. जहां उससे पूछताछ के बाद जांच में सहयोग ना करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में यूपी सरकार की भी खूब आलोचना हुई है.