प्रियंका गांधी ने यूपी में किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है

शनिवार को बाराबंकी के हरख बाजार से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीन प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सूबे के किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.

अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में प्रियंका ने कांग्रेस की तरफ से 40% सीट महिलाओं को देने का ऐलान किया था. इस खबर ने राजनीतिक सुर्खियां बटोरी थी. अब कांग्रेस नेता ने किसानों के कर्ज और सरकारी नौकरी पर बड़ा ऐलान कर दिया है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कई और भी वादे किये जिसमें धान-गेंहू के दाम और बिजली बिल मुख्य रूप से शामिल थे. कोरोना से प्रभावित परिवारों को उन्होंने 25 हजार रुपए देने की बात कही. उन्होंने कहा, “दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार.”

महिलाओं को आगे आने की अपील के साथ उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जल्द ही एक अलग घोषणा-पत्र जारी की जाएगी. उन्होंने 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का भी वादा किया है.

ज्ञात हो कि आगामी यूपी विधानसभा के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बन चुकी प्रियंका गांधी काफी सक्रिय नजर आ रहीं हैं. लखीमपुर खीरी और पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी के मौत के मामले में उनकी सक्रियता ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *