लखीमपुर खीरी अपडेट : फिलहाल किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र कई लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा के तौर 45-45 लाख रुपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की बात हुई है. साथ ही घायलों को दस-दस लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है.
किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो चुका है. प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया था.
मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था.
रविवार को किसान यहाँ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की एसयूवी गाड़ी से 4 किसानों समेत लोगों की मौत हो गई थी.
अभी तक प्रियंका गाँधी के लिए 112k ट्विट्स किए जा चुके है.

सीतापुर के हरगांव से प्रियंका को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया.
ट्विटर पर प्रियंका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस को महिलाओं के साथ सही बर्ताव करने और कानून का पालन करने की बात कर रही हैं. जिसमें एक पुलिस वाला स्पष्ट रूप से प्रियंका से कह रहा है कि ‘अभी गिरफ्तार करेंगे’. जबकि प्रियंका वारंट लाने की बात कह रही हैं.
True grit & courage against a brutal state, where the police have got accustomed to operating outside the law 👏👏👏🔥🔥🔥#प्रियंका_गांधी #UPPolice pic.twitter.com/jtuz1anAMM
— Nikhil Alva (@njalva) October 4, 2021
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में एक विडियो के जरिए विरोध जाहीर किया था.
भाजपा सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है, किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है। pic.twitter.com/51R5Kmt41B
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2021