उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस ने पंजाब प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया है. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अब कांग्रेस के नए पंजाब प्रभारी है.
ज्ञात रहे कि खुद हरीश रावत ने दो दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी व्यस्तता के कारण इस पद से मुक्त करने की अपील की थी. पार्टी ने उनकी बात मान ली है.
पंजाब में कांग्रेस की उठा-पटक वाली स्थिति बनी हुई है. कुछ दिनों पहले अमरिंदर सिंह को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद से मुक्त कर दिया था. फिर नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हो गए थे और उन्होंने खुद को ही प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त कर लिया था.
अब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बना कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बीजेपी से गठबंधन की मंशा भी जाहीर कर दी है.
कांग्रेस की इस अंदरूनी उठा-पटक से उन्हें अगले चुनाव में फायदा होता है या नुकसान, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा.