रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. पुतिन युद्ध के लिए और गंभीर परिणाम के लिए तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई बाहरी दखल देने की सोचेगा तो उसे इतने गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जो उसने इतिहास में नहीं झेला होगा. ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने अपने टीवी संदेश में कहा ,जो भी बाहरी इस मामले में दखल देने की सोच रहा है, वह यह जान ले कि अगर वह ऐसा करता है तो उसे इतने गंभीर परिणाम भुगतान होंगे,जो उसने इतिहास में नहीं भुगता होगा.
उधर यूक्रेन में रूसी सेना बम बरसा रही है. राजधानी कीव में धमाकों की आवाज सुने जा रहे हैं. पुतिन के आक्रामक तेवर को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने उनसे अपनी तोपों को रोकने का आग्रह किया था. गुटरेस ने कहा कि, “अगर सच में सैन्य अभियान की तैयारी हो रही है तो राष्ट्रपति पुतिन आप अपनी सेना को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें. शांति को एक मौका दें. पहले ही बहुत लोग मारे जा चुके हैं.
लेकिन पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के आग्रह को अनसुना करते हुये टीवी पर कहा कि वह यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की अनुमति दे रहे हैं और यह अभियान यूक्रेन पर कब्जे के लिये नहीं है.
पुतिन ने पहले ही यूक्रेन की सेना से कहा कि वे अपने हथियार छोड़ दें और घर लौट जायें. पुतिन का कहना है कि यूक्रेन की ओर से मिल रहे खतरे के लगातार संकेत के बीच रूस अस्तित्व में नहीं रह सकता है. इस कारण रूस और यूक्रेन की सेना के बीच झड़प को टाला नहीं जा सकता है.