मैं चाहता हूं जो किसानों का हक है, वह उन्हें मिले. कृषि कानूनों को लकेर पीएम मोदी ने माफी मांगी है. अब किसानों को उनका हक मिलना चाहिए: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. लोकसभा में राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा दिया जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों का लिस्ट रखते हुए कहा, मैं ये लिस्ट हाउस में टेबल करता हूं. इसमें से 700 किसानों ने खुद का बलिदान दिया. सरकार कह रही है कोई मरा नहीं है. हम उन किसानों को न्याय दिलाना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाया और लोकसभा के पटल पर करीब 500 किसानों की एक सूची भी रखी और दावा किया कि इन लोगों ने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आपकी सरकार कह रही है कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ है. सदन में कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है तो ये डेटा मैं आपको देना चाहता हूं. मैं चाहता हूं इन किसानों को उनका हक मिले. उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए.
राहुल गांधी ने कहा, पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को 5 लाख रुपए आर्थिक मदद दी है. 152 किसानों के परिजनों को रोजगार दिया गया है. हरियाणा के 70 किसानों की इस दौरान मौत हुई है. हमने हरियाणा के भी 70 किसानों की लिस्ट बनाई है. ये भी रिपोर्ट मैं दे दूंगा. राहुल गांधी ने कहा, मैं चाहता हूं जो किसानों का हक है, वह उन्हें मिले. कृषि कानूनों को लकेर पीएम मोदी ने माफी मांगी है. अब किसानों को उनका हक मिलना चाहिए.
लोकसभा में अपने बयान देने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के माध्यम से भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने लिखा, सत्याग्रही शहीद किसानों के नाम पर मुआवज़ा ना देना, नौकरी ना देना और अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ पुलिस केस वापस ना लेना बहुत बड़ी ग़लतियाँ होंगी. आख़िर प्रधानमंत्री कितनी बार माफ़ी माँगेंगे ?