कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार को अब चीन द्वारा भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा किए जाने की बात को भी स्वीकारना चाहिए जैसे उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेकर अपनी ग़लती मानी है.
ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, “अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए.”
पिछले एक साल से ज्यादा समय से किसानों के आंदोलन के बाद जब शुक्रवार को पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की तो विपक्ष ने इसे सरकार की हार बताया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चीन के साथ लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार से लगातार सवाल करते आ रहे हैं. इस बीच शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के निरस्त किए जाने के बाद चीन को लेकर केंद्र सरकार को अपने बयान के माध्यम से घेरा है.
आपको बता दें, भारत-चीन सीमा पर करीब एक साल से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष, सरकार पर लगातार रूप से हमलावर रही है. लेकिन सरकार ने हमेशा ही विपक्ष के इन आरोपों से इनकार किया है. वहीं राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के मौके पर मोदी सरकार से कहा कि सरकार को अब चीन द्वारा भारतीय ज़मीन पर कब्ज़ा किए जाने की बात को भी स्वीकारना चाहिए जैसे उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेकर अपनी ग़लती मानी है.