राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खाश्त करने की मांग की

लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुए किसानों की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गयी है. बुधवार को राहुल गांधी, गुलाब नबी आजाद, एके एंटनी, मालिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को एक मांग पत्र सौंपा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खाश्त करने की मांग की है.

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का आरोप स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू पर है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मिले.

3 अक्टूबर के घटना के बाद गृहराज्य मंत्री अपने बेटे को बचाने के लिए कहा कि वह उस समय घटना स्थल पर मौजूद नहीं था. परंतु एक के बाद एक वीडियो वायरल होते गए और जिसमें शांतिपूर्ण विरोध मार्च कर रहे किसानों पर इरादतन गाड़ी से कुचलते साफ देखा गया.

ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी घटना का 6 अक्टूबर को स्वतः संज्ञान लेने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगायी थी और 24 घंटे में इस घटना पर पुलिसिया करवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत करने को कहा था.

उसके बाद आनन-फानन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आशीष मिश्र के घर पर सम्मन चिपकाया था. अगले दिन सवेरे 11 बजे हाज़िर होने को कहा था. लेकिन आशीष मिश्र उस दिन हाज़िर नहीं हुए. पुलिस ने फिर से सम्मन दिया था.

12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के अरदास में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी में श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *