अरुणाचल में चीनी गांव को लेकर राहुल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सीमा पर चीनी गांव के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के अलग-अलग कदमों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.

उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच की छाती वाले पुराने बयान पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से अनुचित रूप से समझौता किया गया है क्योंकि भारत सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और मिस्टर 56 डर रहे हैं.”

राहुल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “मेरी संवेदनाएं हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिकों के साथ हैं, जबकि भारत सरकार झूठ पर मंथन कर रही है”.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि चीन ने अपने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर एक बड़ा गांव बनाया है. इस रिपोर्ट के बाद, चीनी गांव पर विवाद ने तुल पकड़ लिया.

अमेरिकी रिपोर्ट पर आधिकारिक प्रतिक्रिया में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने न तो चीन के अपने क्षेत्रों पर अवैध कब्जे को स्वीकार किया है और न ही किसी भी अनुचित चीनी दावे को स्वीकार किया है.

गुरुवार को एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “चीन ने पिछले कई वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियाँ शुरू की हैं, जिन पर उसने दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है”.

हालांकि, एक घंटे बाद सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि चीनियों के भारतीय क्षेत्र में आने और एक नया गांव बनाने का विवाद सच नहीं है और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सारे गांव एलएसी के चीनी क्षेत्र में ही हैं ना कि भारत में.

रावत ने टाइम्स न्यू समिट 2021 में कहा था कि वर्तमान विवाद जो पैदा हुआ है वो वह सच नहीं है.

इस मुद्दे पर सरकार और सीडीएस विपिन रावत पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह समय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने मंत्रालय में एक रेखा खींचे और सीडीएस को “एलएसी के अपने क्षेत्र में अच्छी तरह से रहने के लिए कहें”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *