बंगाल की खाड़ी में बने तनाव की वजह से आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा कर रखी है. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश कि वजह से यहाँ का जन जीवन अस्त-व्यस्त है. जानकारी के मुताबिक,अब तक 17 लोगों कि मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से यहाँ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ ने कई जगहों पर सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, साथ ही रेल, सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.
कई इलाकों से मकान के ढहने की भी खबर है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कदरी इलाके में कमजोर पड़े चार मकान एक साथ ढह गए. इसमें कई लोगों के दबे होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. आपको बात दें, शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के ही चेयेरू नदी पर बना बांध टूटने से 3 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग लापता हो गए थे.
बारिश के चलते आंध्र प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि गुरुवार से बारिश थमी नहीं है और चेयुरु नदी उफान पर है. इसके चलते कडप्पा एयरपोर्ट को भी 25 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत टीमों को तैनात किया गया है और बचाव कार्य जोरों पर है.