बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र मोहम्मद मेयर नामक आरोपी द्वारा एक 06 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. 02 दिसंबर को अररिया के महादलित टोले में यह घटना घटित हुई है. इस घटना के बाद महिलाओं ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है. आरोपी मो. मेजर इस घटना से पहले भी लगातार घटना दर घटना करता रहा है. हाल ही में चकमका हाट से लौट रही एक महिला का भी मो. मेजर ने सरेशाम इज्जत लूट लिया था. यहाँ तक कि इसके आतंक से कई परिवार गांव छोड़ चुके हैं. गौरबतल है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही, इसका मतलब है भरगामा थाना ऐसे कुख्यात अपराधिक चरित्र वाले लोगों से प्रभावित है.
बताया जाता है कि आरोपित मोहम्मद मेजर दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसका एक भाई मुखिया भी रह चुका है. उस पर भरगामा समेत अन्य थानों में दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है. खबरों के सामने आने के बाद मो. मेजर पर महिला थाना में 376AB,SC/ST और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पूरी घटना :
बीते बुधवार को मोहम्मद मेजर ने एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मेजर ने ट्रैक्टर से बच्ची के दादा की खेत की जुताई की थी. शाम को खेत की जुताई के बाद आरोपी दरिंदा पीड़ित के घर पर आया. घर के बरामदे पर छह साल की मासूम अपने दादा के साथ लेटी हुई थी. आरोपित ने बच्ची से पीने के लिए पानी मांगा. जब बच्ची चापाकल के पास पानी लेने जा ही रही थी कि इसी क्रम में आरोपी युवक ने पीछे से बच्ची का मुंह दबाकर अपने साथ उठा ले गया. बच्ची के दादा ने जब आरोपी को अपनी पोती को ले जाते देखा, तो उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू किया. लेकिन उसके डर से कोई सामने नहीं आया. बाद में आरोपित मेजर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित मासूम बच्ची को अपने साथ लाकर घर पर छोड़ दिया. बच्ची खून से लथपथ थी.
पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी ने उन्हें धमकाया कि वे अगर इस मामले को लेकर मुंह खोलेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इस घटना के बाद दलित परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि दुष्कर्मी कभी भी किसी के साथ कुछ कर सकता है. उसकी गिरफ्तारी जल्द हो और उसे फांसी की सजा दी जाए.
स्थानीय SHO उमेश कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने भी पीड़िता के परिवार को आरोपित द्वारा डराने धमकाने की बात मानी है. दुर्भाग्य की बात है कि दबंग प्रवृति के इस आरोपित के विरूद्ध पूर्व से दुष्कर्म का मामला विभिन्न थानों में दर्ज है. इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं पीडि़त के घर में दिनभर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों ने मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया. सोमवार को घटना में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भरगामा प्रखंड मुख्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पप्पू यादव नें इस घटना को स्पीडी ट्राइल के तहत जांच की मांग की. पप्पू यादव की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी गई.