रमेश कुमार पूर्व में भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपनी तुलना बलात्कार पीड़िता से की थी.
कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने एक बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी की है. महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. रमेश कुमार ने विधानसभा में गुरुवार को कहा कि “जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो.” दुर्भाग्य की बात है कि इस टिप्पणी पर किसी सदस्य ने भी आपत्ति नहीं जताई बल्कि स्पीकर समेत कई विधायक ठहाके लगाते नजर आये.
उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की दशा को सदन में रखना चाह रहे थे. इस दौरान स्पीकर हेगड़े ने कहा, ‘रमेश कुमार आप जानते हैं, अब मुझे लग रहा है कि मुझे इस स्थिति को एन्जॉय करना चाहिए. मैंने तय किया है कि अब किसी भी को भी रोकने और स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं करूंगा. आप लोग चर्चा करिए.’
इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा, ‘एक पुरानी कहावत है, जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए. अभी आपकी स्थिति बिल्कुल ऐसी ही हो गई है.’ इस बात पर आपत्ति दर्ज करने के बजाए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी हंस पड़े. बयान के सामने आने के बाद रमेश कुमार की चारों तरफ निंदा हुई. न सिर्फ उनकी पार्टी के विधायकों बल्कि महिला सदस्यों ने भी सदन में प्रदर्शन किया और उनके बयान की निंदा की.
खबरों के मुताबिक, विवाद बढ़ने के बाद विधायक रमेश कुमार ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि रेप के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा ऐसा नहीं था. मैं आगे से शब्दों का ध्यान रखूंगा. बयान देने के बाद कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन उनके खिलाफ विरोध थमता नहीं दिख रहा है.
रमेश कुमार पूर्व में भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपनी तुलना बलात्कार पीड़िता से की थी. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था. इसी तरह एक बार अपनी ही पार्टी के साथी रहे केएच मुनियप्पा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मैं मर्दों के साथ सोना पसंद नहीं करता. मेरे पास अपनी पत्नी है. हो सकता है कि उनकी मुझमें दिलचस्पी हो लेकिन मुझे उनमें दिलचस्पी नहीं है. मेरा किसी के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर नहीं हैं.”