कोरोना केस में कमी के बाद निवेश में तेजी से उछाल

प्रोजेक्ट्स टुडे के लेटेस्ट सर्वेक्षण के मुताबिक साल की दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना नए निवेश में लगभग 15% की वृद्धि दर्ज की गई है. इसमें 2669 नए प्रोजेक्ट्स ने 3.84 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया है. ये मुख्य रूप से केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कुछ निजी निवेशों द्वारा प्रेरित है.

अप्रैल और जून में कोविड लॉकडाउन के कारण निवेश में 18% की कमी आई थी. लॉकडाउन के प्रतिबंधों के हटने के बाद स्थिति अब बदलती नजर आ रही है.

दूसरी तिमाही में निविदा परियोजना और अनुबंध परियोजना में प्रभावशाली वृद्धि देखी जा रही है. ये पिछले तिमाही की तुलना में क्रमशः 52.7% और 19.33% बढ़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *