बिहार में कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमित मिले हैं. 38 में 21 जिले कोरोना मुक्त हो गए है जहां सोमवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला. जबकि दूसरी ओर सोमवार को राज्य में 2.27 लाख लोगों को कोविडरोधी टीके दिए गए.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में रविवार और सोमवार के बीच 88483 कोविड टेस्ट किए गए जिसमें कुल 34 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई.दूसरी ओर बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 131 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब स्वस्थ दर 98.46 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 559 रह गए हैं.
सवा दो लाख लोगों को टिके दिए गए
इधर कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य में 2,27,502 लोगों को कोविडरोधी टीके दिए गए. इसके साथ ही राज्य में कुल टीकाकरण के आंकड़े 11,82,98,946 पर पहुंच गए हैं. प्रदेश में अबतक 6,60,36,099 लोगों ने एक डोज और 5,15,47,161 लोगों ने दोनो डोज ले लिया है जबकि 7,15,686 लोगों को सतर्कता डोज दी गई है.
••• सुजीत कुमार