कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभा रहे कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में उतारने की सशर्त मंजूरी दे दी गई है. अब बाजारों में भी ये दोनों वैक्सीन उपलब्ध होगी. हालांकि वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया-डीसीजीआई ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए सशर्त बाजार में मंजूरी दे दी है. लेकिन मेडिकल स्टोर पर वैक्सीन नहीं मिलेगी. आप इसे अस्पताल और क्लीनिक से ही खरीद सकते हैं. यह मंजूरी नये औषधि और नैदानिक परीक्षण नियम, 2019 के तहत दी गई है. इस मंजूरी के तहत कुछ शर्तों का भी निर्धारण किया गया. जिसके अनुसार, टीकाकरण डाटा हर छह महीने में डीसीजीआई को जमा करना होगा साथ ही कोविन ऐप पर भी डाटा अपडेट किया जाएगा.
19 जनवरी को कोविड-19 पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के अधीन वयस्क आबादी में उपयोग के लिए कोविड के टीकों, कोविशील्ड और कोवैक्सिन को नियमित रूप से बाजार की मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इसके आलवे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 25 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक आवेदन जमा किया था, जिसमें कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए नियमित बाजार की मंजूरी मांगी गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 95% लोगों को पहली खुराक और 74% लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. जबकि 97.03 लाख की आबादी को बूस्टर डोज लग चुकी है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 22,35,267 डोज दिया गया है. अभी तक देश में 1,63,84,39,207 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें 4,37,27,771 वैक्सीन डोज 15 से 18 साल के बच्चों को दिया गया है.