बजट 2022-23: कुछ मामलों में राहत-कुछ में जेब पर बोझ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया. निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है. उन्होंने कहा, “इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी.” बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट के बारे में जानकारी दी.

वित्तमंत्री ने अपने भाषण में सीमा शुल्क में कई बदलावों की घोषणा की, जो बदले में, विभिन्न वस्तुओं की कीमतों को प्रभावित करेगा. जबकि मोबाइल फोन के पुर्जों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगाए गए सीमा शुल्क में रियायत का मतलब उनकी कीमतों में कमी होगी. और भी कई सारी चीजों के बारे में उन्होंने बताया. जिसके बाद से आम जनता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं कि आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी.

जेब पर बोझ बढ़ाने वाली घोषणाएं

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि बारिश में भीगने से बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी. सरकार ने बजट में इन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 20% कर दिया है. सीमा शुल्क की दरों में बदलाव के चलते कई और वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. इनमें सिंगल या मल्टीपल लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, एक्सरे मशीन इत्यादि शामिल हैं.

एक अक्टूबर 2022 से देश में बिना इथेनॉल मिक्स वाले ईंधन पर 2 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगेगा. इसके पीछे सरकार ने ईंधन में इथेनॉल की ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने का तर्क दिया है. सरकार ने बजट में अंडरवैल्यू आर्टफिशियल गहनों के आयात को निरुत्साहित करने के लिए इस पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 400 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. ऐसे में आने वाले वक्त में ये गहने महंगे हो सकते हैं.

राहत भरी घोषणाएं

रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% कर दिया है. बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इन पर ड्यूटी कंसेशन देने की घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने कहा कि धातु की ऊंची कीमतों को देखते हुए सरकार ने बड़े जनहित में स्टेनलैस स्टील, कोटेड स्टील की चादर, एलॉय स्टील की छड़ों पर कुछ एंटी-डंपिग टैक्स हटाने का निर्णय किया है. इसके अलावे छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में स्टील स्क्रैप पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है.

इनके अलावे कपड़ा और चमड़े का सामान,खेती के उपकरण, जूते -चप्पल, पैकेजिंग के डिब्बे, फ्रोजन स्क्विड, फ्रोजन मसल्स, कोको बीन्स, हींग, सिरका, मिथाइल अल्कोहल आदि भी सस्ते होंगे.

बजट पर शेयर किए गए मीम्स

इन घोषणाओं के बाद चौतरफा प्रतिक्रियाओं से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. छाते महंगे होने की खबर सुनते ही लोगों ने मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए. लोगों का कहना है, तो क्या अब छाते पर भी टैक्स लगेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *